• बिहार: भवन निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर के घर ईडी की रेड, महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त

    प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने भवन निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर तारिणी दास के पटना के फुलवारी शरीफ स्थित पूर्णेंदु नगर के आवास पर गुरुवार सुबह छापेमारी की

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

    पटना। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने भवन निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर तारिणी दास के पटना के फुलवारी शरीफ स्थित पूर्णेंदु नगर के आवास पर गुरुवार सुबह छापेमारी की।

    कई गाड़ियों में सवार होकर जांच टीम पूर्णेंदु नगर में स्थित तारिणी दास के घर पर पहुंची और गेट बंद कर दिया था, ताकि न कोई अंदर से बाहर जा सके और न कोई बाहर से अंदर आ सके। जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई कथित भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति के मामले में की गई है। ईडी की टीम ने उनके घर से महत्वपूर्ण दस्तावेज और संपत्ति से संबंधित कागजात जब्त किए हैं।

    सूत्रों के अनुसार, यह छापेमारी सुबह 6 बजे शुरू हुई और कई घंटों तक चली। तारिणी दास पर आरोप है कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग कर अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित की है। इस कार्रवाई से सरकारी विभागों में हड़कंप मच गया। ईडी अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही इस प्रकरण में और खुलासे हो सकते हैं।

    प्रवर्तन निदेशालय की ओर से छापेमारी की कार्रवाई की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। ऐसा बताया जा रहा है कि टेंडर को मैनेज करने के नाम पर विभाग में बड़ी गड़बड़ी की जा रही थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।

    मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह छापेमारी संजीव हंस मामले से जुड़ी है, जिसमें कथित रूप से बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितताओं की बात सामने आई थी। ईडी को शक है कि चीफ इंजीनियर का इस घोटाले से सीधा संबंध हो सकता है।

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें